विविध

Karnataka Election 2023 : कांग्रेस ने जीत का परचम लहराया, भाजपा ने मानी हार

कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बहुमत का आंकड़ा हासिल कर लिया है। भाजपा ने भी अपनी हार स्वीकार कर ली है। मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा कि पूरे नतीजे आने के बाद हम समीक्षा करेंगे और लोकसभा चुनाव में दमदार वापसी करेंगे। अभी तक के रुझानों में कांग्रेस 127, भाजपा 62, जेडीएस 22 और अन्य 4 सीटों पर आगे चल रही है। यानी कांग्रेस को बहुमत 113 के आंकड़े से 14 सीट ज्यादा मिलती दिख रही है। अब तक 9 सीटों के रिजल्ट आ चुके हैं। कांग्रेस 6 और 3 पर भाजपा को जीत मिली है। पार्टी को बहुमत मिलने के बाद कर्नाटक कांग्रेस चीफ डीके शिवकुमार रो पड़े। उन्होंने कहा कि मैंने राहुल गांधी, सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी को जीत का आश्वासन दिया था। मैं भूल नहीं सकता जब सोनिया गांधी मुझसे जेल में मिलने आई थीं, तब मैंने पद पर रहने के बजाय जेल में रहना चुना। पार्टी को मुझ पर भरोसा था। गौरतलब है कि राज्य में 38 साल से हर बार सत्ता परिवहन होता ही है।

New Delhi के कपूरथला हाउस में राघव चड्‌ढा-परिणीति चोपड़ा की सगाई आज


आप नेता-सांसद राघव चड्ढा और बॉलीवुड ऐक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा की आज सगाई होने जा रही है। समारोह नई दिल्ली के कपूरथला हाउस में आयोजित किया जा रहा है। सेरेमनी के लिए परिणीति की बहन प्रियंका चोपड़ा भी दिल्ली पहुंच चुकी हैं। हालांकि प्रियंका के पति निक जोनस नहीं आ रहे हैं। हॉलीवुड फेस बन चुकी प्रियंका के बाद अब बॉलीवुड के फेमस डिजाइनर मनीष मल्होत्रा भी दिल्ली पहुंच गए हैं। परिणीति चोपड़ा भी इन्ही की डिजाइन की गई ड्रेस को पहनने वाली हैं। दिल्ली में बॉलीवुड थीम पर रखी गई इस पार्टी में राघव चड्‌ढा डिजाइनर पवन सचदेवा की डिजाइन की गई अचकन पहनेंगे।कई बॉलीवुड हस्तियों के साथ-साथ पंजाब और दिल्ली के आम आदमी पार्टी के सीनियर नेता भी पार्टी में नजर आएंगे।

Gyanvapi Mosque Case: ‘शिवलिंग’ के साइंटिफिक सर्वे की याचिका HC ने की स्वीकार

नई दिल्ली।इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने एएसआई (भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण) को परिसर में साइंटिफिक सर्वे करने की अनुमति दे दी है। संरचना को कोई नुकसान न पहुंचाने का भी निर्देश दिया गया है। एएसआई की ओर से वाराणसी में मस्जिद परिसर के अंदर कथित रूप से पाए गए शिवलिंग की आयु का पता लगाने के तरीकों पर अपनी राय निर्दिष्ट करते हुए एक रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। कोर्ट ने परिसर में सर्वे के दौरान मिले शिवलिंग की कार्बन डेटिंग जांच और साइंटिफिक सर्वे की मांग को लेकर दाखिल याचिका स्वीकार कर ली है। लाइव लॉ वेबसाइट के अनुसार एएसआई ने स्पष्ट रूप से कहा है कि शिवलिंग की प्रत्यक्ष डेटिंग संभव नहीं है और उम्र का पता केवल उन सामग्रियों की प्रॉक्सी डेटिंग से लगाया जा सकता है जो सीधे शिवलिंग की स्थापना से संबंधित हो सकते हैं। इस मामले में आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया ने शुक्रवार को सील बंद लिफाफे में अपनी रिपोर्ट पेश की थी। हिंदू पक्ष की महिलाओं की तरफ से याचिका दाखिल की गई थी। याचिका में जिला जज के आदेश को चुनौती दी गई थी। पिछले साल मई में कोर्ट कमीशन की कार्यवाही के दौरान मस्जिद के वजूखाने से शिवलिंग बरामद हुआ था।

एग्जिट पोल में कांग्रेस और बीजेपी के बीच कड़ी टक्कर

कर्नाटक विधानसभा के मतदाता अपना मत दे चुके हैं। उन्होंने किसे अपना सरपरस्त चुना है, ये 13 मई के परिणामों में स्पष्ट हो जाएगा। अब सियासी गलियारों में कौन सरकार बनाएगा जैसे मुद्दों पर चर्चाएं गर्म हैं। जाहिर है भाजपा और कांग्रेस में कांटे की टक्कर है। अलग-अलग न्यूज चैनलों के एग्जिट पोल्स की बात करें तो 10 में से 5 एग्जिट पोल में भाजपा और कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत नहीं मिलता दिख रहा है। जबकि 4 पोल में कांग्रेस की सरकार बनने का अनुमान है। एक पोल भाजपा को बहुमत दे रहा है। वहीं 5 सर्वे जेडीएस को किंगमेकर बता रहे हैं।

Pakistan : अदालत ने इमरान खान की गिरफ्तारी को सही ठहराया

पाकिस्तान में इन दिनों अंर्तकलह देखने को मिल रहा है। भ्रष्टाचार के एक मामले में इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद हर जगह हिंसक घटनाएं हो रही हैं। इस्लामाबाद उच्च न्यायालय ने मंगलवार रात पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री की गिरफ्तारी को सही ठहराया है। अदालत ने कहा कि गिरफ्तारी करते समय राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (एनएबी) ने सभी कानूनी औपचारिकताओं को पूरा किया है। इस्लामाबाद उच्च न्यायालय (आईएचसी) के मुख्य न्यायाधीश आमिर फारूक ने अर्धसैनिक रेंजरों द्वारा गिरफ्तारी का संज्ञान लिया। आईजी अकबर नासिर खान विधिवत अदालत में पेश हुए और कहा कि खान को और उनकी पत्नी बुशरा बीबी को कथित भ्रष्टाचार मामले में राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (एनएबी) ने गिरफ्तार किया है। खान के वकील फैसल चौधरी ने अदालत को बताया कि ‘पीटीआई’ प्रमुख जब अपनी बायोमेट्रिक उपस्थिति दर्ज कराने के लिए अदालत के अंदर मौजूद थे, तब उन्हें अवैध रूप से गिरफ्तार कर लिया गया। खान के एक अन्य वकील बैरिस्टर गौहर खान ने दावा किया कि गिरफ्तारी के दौरान खान के सिर पर लोहे की छड़ से वार किया गया। साथ ही उनके पैर में चोट लग गई।

इसे भी पढ़ें: Pakistan : इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद भड़की हिंसा, धारा 144 लागू

CharDham Yata 2023 : 26 तीर्थ यात्रियों ने गंवाई जान, सेहत का जरूर रखें ख्याल

उत्तराखंड चारधाम यात्रा 2023 शुरू हो चुकी हैं। भक्त लगातार दर्शनों के लिए रजिस्ट्रेशन करवा रहे हैं। लेकिन ये बात भी सत्य है कि चारधाम यात्रा इतनी भी आसान नहीं है। केदारनाथ, बद्रीनाथ, यमुनोत्री सहित चारों धामों में दर्शन के दौरान 26 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। ज्यादातर यात्री 60 से ज्यादा उम्र के थे। ऐसे में यात्रा पर जाने से पहले सेहत का जरूर ख्याल कर लें ताकि यात्रा के दौरान किसी तरह की समस्या न हो। एमपी, यूपी, दिल्ली-एनसीआर, राजस्थान आदि राज्यों से आने वाले तीर्थ यात्री सतर्क रहें। इस समस्या से निपटने के लिए इस बार सरकार ने 55 से अधिक उम्र के लोगों के लिए बीमारी की जानकारी देने के साथ ही स्क्रीनिंग फार्म भरना अनिवार्य कर दिया है। बता दें कि गंगोत्री धाम के कपाट 22 अप्रैल को, केदारनाथ के कपाट 25 अप्रैल को और बद्रीनाथ के कपाट 27 अप्रैल को खोल दिए गए थे।
हेल्थ स्क्रीनिंग फॉर्म में यात्री को नाम, उम्र, मोबाइल नंबर, लम्बाई, वजन के अलावा रक्तचाप, अस्थमा, शूगर, हृदय रोग, सांस में तकलीफ और प्रेग्नेंसी की जानकारी देनी आवश्यक है। उत्तराखंड में केदारनाथ, बद्रीनाथ सहित चारों धाम समुद्र तल से काफी ऊंचाई पर स्थित हैं। ऐसे में देश-विदेश से आ रहे श्रद्धालुओं को स्वास्थ्य से संबंधित परेशानी का सामना करना पड़ता है। ऊंचाई वाले इलाकों में ऑक्सीजन की कमी की वजह से विशेषकर दिल, सांस और बुजुर्गों की परेशानी भी बढ़ जाती है।

बता दें कि केदारनाथ दर्शन के लिए श्रद्धालुओं के नए पंजीकरण पर 15 मई तक रोक लगा दी गई है। खराब मौसम और भीड़ नियंत्रण को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। धाम में दर्शन के लिए रोजाना 23 हजार से अधिक श्रद्धालु पहुंच रहे हैं।

इन बातों का रखें ख्याल
कम से कम सात दिन का टूर बनाएं।
कुछ दिनों तक लोग 30 घंटे तक टहलें या सैर पर निकलें।
यात्रा पर जाने से पहले रोज 10 मिनट सांस से जुड़े व्यायाम करें।
जरूरी दवाएं, स्वास्थ्य उपकरण और गर्म कपड़े साथ रखें।
चलने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें।
मौसम संबंध्जी और हेल्थ पोस्ट की जानकारी जरूर रखें।
यात्रा के दौरान कम से कम दो लीटर तरल पीएं और भरपूर पौष्टिक आहार भी लें।

Odisha : कालाहांडी में पुलिस के साथ माओवादियों की मुठभेड़ में तीन ढेर

कालाहांडी जिले में ओडिशा पुलिस की माओवादियों के साथ मुठभेड़ हो गई। इसमें तीन माओवादी मारे गए। मुठभेड़ मदनपुर-रामपुर पुलिस के अधिकार क्षेत्र में तपरेंगा-लुबेंगड जंगल में हुई। कालाहांडी के एसपी अभिलाष जी ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि मौके से एक एके 47 राइफल बराद की गई है। मुठभेड़ के दौरान एक पुलिस अधिकारी गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे बोलांगीर के भीमा भोई अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (माओवादी विरोधी अभियान) अमिताभ ठाकुर ने कहा कि माओवादियों के बारे में जानकारी जुटाने के दौरान, एसआईडब्ल्यू टीम को कंधमाल जिले की सीमा से लगे कालाहांडी के मदनपुर रामपुर थाना क्षेत्र के तपरेंगा-लुडेंगड जंगल में माओवादियों के शिविर होने की सूचना मिली थी। ऑपरेशन शुरू करने के लिए भवानीपटना शहर से स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप के कमांडो को लाने में काफी समय लग सकता था, एसआईडब्ल्यू के जवानों ने तपरेंगा-लुडेंगड जंगल में इंटेल इनपुट पर तुरंत कार्रवाई की। ठाकुर ने कहा कि एसआईडब्ल्यू के जवान इलाके में पहुंचे तो वे माओवादियों के निशाने पर आ गए। जब उन्होंने जवाबी कार्रवाई की तो कम से कम 3 माओवादी मारे गए। हमारे एक डीएसपी के पैर में गोली लगी थी और उसे बोलांगीर शहर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था और अब उसे भुवनेश्वर लाया जा रहा है।

Pakistan : इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद भड़की हिंसा, धारा 144 लागू

पीटीआई अध्यक्ष और पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को इस्लामाबाद उच्च न्यायालय के बाहर से गिरफ्तार कर लिया गया है। इसके बाद जगह-जगह हिंसा भड़क गई और पूरे देश में धारा 144 लागू कर दी गई है। माना जा रहा है कि इमरान पर ये कार्रवाई अल-कादिर ट्रस्ट मामले में हुई है। वह न्यायालय में अपने खिलाफ दर्ज कई प्राथमिकियों में जमानत लेने गए थे। कई पाक मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद पाकिस्तान में प्रदर्शनकारियों ने लाहौर में सेना के कमांडरों के आवास और रावलपिंडी में सेना मुख्यालय के परिसर में प्रवेश किया है। गौरतलब है कि कोर्ट जाने से पहले इमरान अपनी वीडियो जारी की जिसे देख लगता है कि उन्हें पहले से मालूम था कि उनकी गिरफ्तारी होने जा रही है।

Khargone Bus Accident : एमपी के खरगोन में रेलिंग तोड़ पुल से नीचे गिरी बस, 15 की मौत, 25 से ज्यादा घायल

मध्य प्रदेश के खरगोन में मंगलवार को एक बस पुल से नीचे गिर गई। हादसे में 15 लोगों की मौत हो गई जबकि 25 से ज्यादा लोग घायल हैं। हादसे के वक्त बस में 50 से ज्यादा यात्रियों के सवार होने की बात कही गई है। बस इंदौर जा रही थी, अचानक पुल से फिसलकर नीचे गिर गई। खरगोन के एसपी धरम वीर सिंह ने बताया कि 24 लोग घायल हैं। घायलों को आसपास के अस्पतालों में पहुंचाया। घटना के लिए मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए गए हैं। बस डोंगरगांव और दसंगा के बीच बोराड़ नदी के पुल की रेलिंग तोड़कर नीचे जा गिरी। पुलि 50 फीट ऊंचा था और नदी सूखी हुई थी। एसडीएम ने बताया कि हादसा जिला मुख्यालय से करीब 34 किलोमीटर दूर ऊन थाना क्षेत्र के डोंगरगांव के समीप हुआ। फिलहाल बस चालक का पता नहीं चल पाया है। प्राथमिक जानकारी के मुताबिक ऐसा प्रतीत होता है कि ड्राइवर को नींद का झोंका आ गया था, तभी बस अनियंत्रित हो गई।

इसे भी पढ़ें : kerala : टूरिस्ट बोट पलटने से 22 की मौत, रेस्कयू जारी

The Kerala Story : एमपी के बाद अब उत्तर प्रदेश में भी फिल्म हुई टैक्स फ्री

मुंबई। द केरला स्टोरी को दर्शक बहुत पसंद कर रहे हैं। रिलीज के तीसरे दिन फिल्म से 16 करोड़ रुपए की कमाई की। अब तक फिल्म 35.25 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर चुकी है। हालांकि फिल्म को लेकर विवाद भी कम होने का नाम नहीं ले रहे। मध्य प्रदेश के बाद ‘द केरल स्टोरी’ को उत्तर प्रदेश में भी टैक्स फ्री कर दिया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ ने सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी साझा की है। कर्नाटक चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी फिल्म का जिक्र कर चुके हैं। Read More