एग्जिट पोल में कांग्रेस और बीजेपी के बीच कड़ी टक्कर

कर्नाटक विधानसभा के मतदाता अपना मत दे चुके हैं। उन्होंने किसे अपना सरपरस्त चुना है, ये 13 मई के परिणामों में स्पष्ट हो जाएगा। अब सियासी गलियारों में कौन सरकार बनाएगा जैसे मुद्दों पर चर्चाएं गर्म हैं। जाहिर है भाजपा और कांग्रेस में कांटे की टक्कर है। अलग-अलग न्यूज चैनलों के एग्जिट पोल्स की बात करें तो 10 में से 5 एग्जिट पोल में भाजपा और कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत नहीं मिलता दिख रहा है। जबकि 4 पोल में कांग्रेस की सरकार बनने का अनुमान है। एक पोल भाजपा को बहुमत दे रहा है। वहीं 5 सर्वे जेडीएस को किंगमेकर बता रहे हैं।

Comments are closed.