विविध

kerala : टूरिस्ट बोट पलटने से 22 की मौत, रेस्कयू जारी

मलप्पुरम जिले के तनूर इलाके में तुवलतिरम बीच के पास बोट पलटने से 22 लोगों की मौत हो गई। घटना रविवार शाम 7 बजे की है। रेस्क्यू जारी है। सूत्रों की मानें तो बोट में 30 से ज्यादा लोग सवार थे। मलप्पुरम के कलेक्टर वीआर प्रेमकुमार ने बताया कि मरने वालों में ज्यादातर बच्चे और महिलाएं हैं। बोट में सवार 5 लोग तैरकर किनारे आ जाने से बच गए। 10 लोगों को गंभीर हालत में कोट्टाकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा के कारणों का अब तक आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है। स्थानीय लोगों की मानें तो बोट में क्षमता से ज्यादा लोगों को बिठाने की वजह से हादसा हुआ। बोट पर पर्याप्त लाइफ-जैकेट नहीं थे। बोट को किनारे पर लाया जा चुका है। क्षेत्रीय फायर रेंज ऑफिसर शिजु केके ने बताया कि बोट पर सवार लोगों की सही संख्या की जानकारी नहीं मिल सकी है। ऐसे में और भी लोगों के फंसे होने की आशंका को देखते हुए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

Rajasthan : हनुमानगढ़ के एक घर में गिरा वायुसेना का मिग-21, तीन महिलाओं की मौत, पायलट सुरक्षित

राजस्थान के हनुमानगढ़ में वायुसेना का मिग-21 एक घर पर गिर गया। हादसे में 3 महिलाओं की मौत हो गई जबिक पायलट पैराशूट से कूदने के कारण सुरक्षित बचने में कामयाब रहा। हादसे के बाद घटनास्थल पर बड़ी संख्या में ग्रामीण जमा हो गए हैं। मृतकों के नाम बशोकौर (45), बंतो (60) और लीला देवी (55) बताए जा रहे हैं। हादसे में सरोज (18, विमला (19) और वीरपाल कौर (32) घायल हुई हैं। पायलट राहुल अरोड़ा (25) ने पैराशूट से कूदकर किसी तरह अपनी जान बचाई। उन्हें इलाज के लिए सूरतगढ़ भेज दिया गया है। एयरफोर्स के अनुसार मिग-21 ट्रेनिंग उड़ान पर था और सूरतगढ़ के करीब क्रैश हो गया। पायलट को मामूली चोटें आई हैं। हादसे की जांच शुरू कर दी गई है। मिग-21 क्रैश के बाद हुए धमाके से पड़ोस के एक दूसरे मकान की छत गिर गई। इस मकान में रहने वाली महिला को भी चोटें आई हैं।

Kedarnath Heli Service: 13 मई की यात्रा के लिए आज खुलेगा पोर्टल

देहरादून। केदारनाथ धाम के लिए 13 मई की हेली टिकटों की बुकिंग के लिए आज पोर्टल खोला जाएगा। आईआरसीटीसी का पोर्टल ऑनलाइन टिकट बुकिंग के लिए दोपहर 12 बजे खुलेगा। यूकाडा के सीईओ सी. रविशंकर ने बताया कि केदारनाथ हेली सेवा के टिकटों की बुकिंग अब प्रतिदिन के आधार पर की जा रही है। आठ मई को यात्री 13 मई की यात्रा के लिए टिकटों की बुकिंग कर सकते हैं। चारधाम यात्रा पर जाने वाले तीर्थयात्रियों का आंकड़ा पांच लाख के पार हो चुका है। सबसे ज्यादा 1.75 लाख श्रद्धालुओं ने केदरानाथ धाम के दर्शन किए हैं। पर्यटन विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार 22 अप्रैल से 7 मई तक केदारनाथ, बदरीनाथ, गंगोत्री व यमुनोत्री धाम में 505286 लाख से ज्यादा यात्री दर्शन कर चुके हैं। केदारनाथ में 1.75 लाख, बदरीनाथ में 1,18,116, गंगोत्री में 1.13 लाख और यमुनोत्री मंदिर में एक लाख श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं।
बुकिंग करने के लिए सबसे पहले केदारनाथ की यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन करें। इसके बाद आईआरसीटीसी की वेबसाइट www.heliyatra.irctc.co.in पर अप्लाई करें। लॉग इन आईडी बनाएं। इसके बाद बुकिंग के लिए आईटी प्रोफाइल खोलें। हेली ऑपरेटर कंपनी सलेक्ट करने के बाद यात्रा की तिथि और स्लॉट टाइम भरें। यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या और जानकारी दें। प्रक्रिया पूरी करने के बाद पंजीकृत मोबाइल नंबर पर आया ओटीपी डालने के बाद टिकट राशि का ऑनलाइन भुगतान करें। इस प्रक्रिया से आपका टिकट बुक हो जाएगा।

COVID-19: कोविड के मामलों में आ रही कमी, रिकवरी दर 98.76 फीसद

नई दिल्ली। कोविड के मामलों में लगातार कमी आ रही है। ठीक होने वालो की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। 4,44,14,599 लोगों रिकवर हो चुके हैं। शुक्रवार को 11 मौतों के साथ मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,31,692 पहुंच गई। इसके तहत मृत्यु दर 1.18 फीसद जबकि रिकवरी दर 98.76 फीसद दर्ज की गई। सक्रिय मामले 27,212 से घटकर 25,178 रह गए हैं। कोरोना मामले की कुल संख्या 4,49,71,469 दर्ज की गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार सक्रिय मामले अब कुल संक्रमणों का मात्र 0.06 प्रतिशत रह गया है। राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत देश में अब तक कोविड टीके की 220.66 करोड़ खुराकें दी जा चुकी हैं।

खाप पंचायतों की चेतावनी-बृजभूषण की 20 मई से पहले हो गिरफ्तारी

नई दिल्ली। भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह की गिरफ्तारी को लेकर खाप पंचायतों ने 20 मई तक का अल्टीमेटम दे दिया है। ऐसा न होने पर 21 मई से देशभर में आंदोलन खड़ा करने की घोषणा की गई। दरअसल जंतर-मंतर पर पहलवान पिछले 15 दिनों से धरने पर बैठे हैं। रविवार को देशभर की खाप पंचायतों की महापंचायत हुई थी। महापंचायत के बाद किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि पहलवानों के धरने को 15 दिन हो चुके हैं। हम सरकार को 15 दिन और देते हैं। पहलवानों के समर्थन में जंतर-मंतर तक किसानों के मार्च के बीच दिल्ली पुलिस अलर्ट मोड़ में रही। 2 हजार से अधिक सुरक्षाकर्मियों को अलर्ट मोड पर तैनात रहे। निजी वाहनों को दिल्ली में एंट्री दी गई लेकिन ट्रैक्टर-ट्रालियों को बाहर ही रोक लिया गया। सिंघू बॉर्डर पर अर्धसैनिक बल की तैनाती रही।

karnataka Election : पीएम मोदी बोले-डरी हुई कांग्रेस ने चुनाव से दूर रहने वालों को प्रचार में उतारा

शिवमोगा। कांग्रेस पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को कहा कि ‘डरी हुई’ पार्टी कर्नाटक चुनाव में प्रचार के लिए अपनी वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी को लेकर आई, क्योंकि उसका ‘झूठ’ काम नहीं आया। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष का नाम लिए बगैर मोदी ने यहां एक चुनावी रैली में कहा, ‘‘अब कांग्रेस इतनी डरी और सहमी हुई है कि जब उनका झूठ काम नहीं आया, तो जो लोग प्रचार में हिस्सा नहीं ले रहे थे, उन्हें यहां लाया जा रहा है। कांग्रेस ने हार की जिम्मेदारी एक-दूसरे पर डालनी शुरू कर दी है।’’ कथित तौर पर स्वास्थ्य कारणों से 2019 के लोकसभा चुनावों के बाद से प्रचार और सार्वजनिक रैलियों से दूर रहने वाली सोनिया गांधी ने शनिवार को हुबली में अपनी पहली चुनावी सभा को संबोधित किया था।
उन्होंने दावा किया कि राज्य में सत्तारूढ़ भाजपा सरकार ने कोविड-19 महामारी के बावजूद पिछले साढ़े तीन वर्षों में हर साल राज्य में 13 लाख से ज्यादा लोगों को औपचारिक नौकरियां दी हैं। आगामी 10 मई को विधानसभा चुनाव के तहत होने वाले मतदान से पहले यहां आयोजित एक रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने ‘झूठ फैलाने’ के लिए एक तंत्र बनाया है, लेकिन वह चाहे जितना ‘बड़ा गुब्बारा’ फुला ले, चुनावों में इसका कोई असर नहीं पड़ेगा। ‘बजरंगबली की जय’ के नारे के साथ अपने भाषण की शुरुआत करते हुए मोदी ने कहा कि जिस कांग्रेस का लक्ष्य ‘भ्रष्टाचार और तुष्टीकरण’ हो, वह कभी नौजवानों का भविष्य नहीं बना सकती।

The kerala Story : आलोचक कर रहे पीएफआई, आतंकवाद का समर्थन : अनुराग ठाकुर

The Kerala Story फिल्म इन दिनों काफी चर्चा में है। सत्य घटना पर आधारित फिल्म लोगों को काफी पसंद आ रही है। इसी बीच फिल्म के विरोध भी हो रहा है। इस पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने गुरुग्राम में रविवार को फिल्म द केरल स्टोरी का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि ये सिर्फ एक फिल्म नहीं है। वहीं कुछ लोग ऐसे हैं जो अपने धर्म में बच्चियों को बहला-फुसलाकर आतंकवाद के रास्ते ले जाना चाहते हैं, उनका चेहरा केरल स्टोरी में बेनकाब हुआ है। कुछ राजनीतिक दल इसका विरोध कर रहे हैं। अगर वे विरोध कर रहे हैं तो वो पीएफआई, आतंकवाद, आईएसआईएस का समर्थन करते हैं।
केंद्रीय सूचना प्रसारण एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि बेटियों को आतंक के रास्ते पर जाने को मजबूर किया जाता है। वहीं अगर कोई बेटी इस काम को करने से मना करती है तो उसे गोली मार कर मौत के घाट उतार दिया जाता है। उन्होंने कहा कि द केरल स्टोरी सिर्फ एक फिल्म नहीं है बल्कि ये एक मुद्दा है जो समाज में फैला हुआ है।

Tamil Nadu : द केरला स्टोरी की स्क्रीनिंग पर लगी रोक

तमिलनाडु मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ने ‘द केरल स्टोरी’ नहीं दिखाने का फैसला किया है। इसकी घोषणा रविवार को की गई। एसोसिएशन ने इस फैसले के पीछे तमिलनाडु की कानून व्यवस्था और फिल्म के खराब प्रदर्शन का हवाला दिया है। बता दें कि ‘द केरल स्टोरी’ की रिलीज के बाद से तमिलनाडु में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। नाम तमिलर काची (एनटीके) पार्टी ने शनिवार को चेन्नई में फिल्म की रिलीज के खिलाफ प्रदर्शन किया। इतना ही नहीं पार्टी ने फिल्म पर प्रतिबंध लगाने की भी मांग की है। इसके अलावा उन्होंने थिएटर मालिकों से फिल्म न चलाने की और लोगों से इसे नहीं देखने की अपील की। ‘द केरल स्टोरी’ विषयगत रूप से भी काफी समृद्ध है।

Dehradun : ‘थैंक्यू मोदी जी फॉर जी-20 इन उत्तराखण्ड’’ के तहत मैराथन को सीएम ने दिखाई हरी झंडी

देहरादून| रविवार सुबह मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की ओर से ‘थैंक्यू मोदी जी फॉर जी-20 इन उत्तराखण्ड’’ मैराथन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। मैराथन में 10 साल से 80 साल के प्रतिभागियों ने भाग लिया। मैराथन के बाद विजयी प्रतिभागियों को प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्‌ट ने सम्मानित किया। देवभूमि के लिए यह गर्व का विषय है कि जी-20 की तीन बैठकें का आयोजन उत्तराखंड राज्य में हो रहा है।

Wrestlers Protest: पंजाब के किसानों और खाप पंचायतों ने पहलवानों को दिया समर्थन

पंजाब के किसानों और खाप पंचायतें भी पहलवानों के समर्थन में उतर आई हैं। ये भी ऐलान किया गया है कि संयुक्त महापंचायत धरना स्थल पर ही लगाई जाएगी। वहीं किसानों व पंचायतों के ऐलान के बाद दिल्ली पुलिस विशेष तैयारी कर चुकी है। दरअसल दिल्ली के जंतर-मंतर पर पहलवानों का धरना 14 दिनों से जारी है। बता दें कि देश के कई शीर्ष पहलवान भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं। भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष पर महिला पहलवानों का शोषण करने का आरोप है। पहलवानों के समर्थन में अब पश्चिमी यूपी, हरियाणा और राजस्थान के खाप नेता और किसान दिल्ली स्थित जंतर मंतर पहुंच चुके हैं।