विविध

लुधियाना: संस्थाओं की मांग, उत्तराखंड की प्रतिनिधि भाषा को संवैधानिक दर्जा मिले

लुधियाना। उतराखण्ड से जुड़ीं संस्थाओं की बैठक संपन्न हुई। जिसमें लुधियाना की पांच संस्थाओं के पदाधिकारियों ने भाग लिया। बैठक की अध्यक्षता गढ़वाल जनकल्याण समिति के पूर्व प्रधान मनबर सिंह रावत ने की। इस बैठक में गढ़वाल जनकल्याण समिति, उतराखण्ड कुमाऊं परिषद, गढ़वाल भ्रात्री मंडल, राष्ट्रीय उतराखण्ड सभा, उत्तरांचल एकता समिति, टिहरी गढ़वाल विकास मंडल के पदाधिकारी शामिल हुए।
बैठक का मुख्य आकर्षण अपणि बोलि अपणि भाषा और गढ़वाली कुमाऊंनी को संवैधानिक दर्जा दिलाने के लिए सभी ने अपनी बात रखी। सभी ने उत्तराखंड की प्रतिनिधि भाषा के लिए काम करने और सभी बोलियों के विद्वानों की एक कमेटी बनाने के लिए सरकार से मांग की।
इस अवसर पर डॉ. बिहारीलाल जलन्धरी ने सभी संस्थाओं के पदाधिकारियों को कार्यक्रम में उपस्थित होने तथा खुलकर बात रखने के लिए धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि पसारे पास अपनी बोली भाषा लिखाने पढ़ाने के लिए पहले कोई पाठ्यक्रम नहीं था परंतु अब हमारे पास उतराखण्डी भाषा का एक प्रारूप पाठ्यक्रम है जिसके माध्यम से हम अपनी बोली भाषा अपने बच्चों को लिखा पढ़ा सकते हैं।
बैठक में जिन पदाधिकारियों ने अपने विचार रखे उनमें भारत सिंह नेगी, चंद्र सिंह रावत, मनबर सिंह रावत, मकान सिंह राणा, मनोज शास्त्री, कुंदन सिंह गुसाईं, राजेन्द्र सिंह राणा, कलम सिंह कैतूरा, विनोद भट्ट, प्रेम सिंह बिष्ट, दर्मियान सिंह मेहरा, सुभाष चन्द्र शर्मा, जनार्दन भट्ट, उत्तम सिंह बागड़ी, बलवंत सिंह, सोहन सिंह रावत शामिल रहे।

स्वतंत्रता सेनानियों एवं शहीदों के सम्मान में पौड़ी गढ़वाल सभा करेगी पत्रिका प्रकाशन

पटियाला। पौड़ी गढ़वाल सभा की ओर से विर्क कॉलोनी स्थित सभा भवन में सार्वजनिक बैठक आयोजित की गई। इसकी अध्यक्षता प्रधान बीरेंद्र पटवाल ने की। इस दौरान उत्तराखंड के स्वतंत्रता सेनानी एवं शहीद जवानों के जज्बे को घर-घर पहुंचाने के लिए पत्रिका प्रकाशित करने का फैसला लिया गया। Read More

तेलंगाना: पीएम नरेंद्र मोदी ने वंदे भारत ट्रेन को दिखाई हरी झंडी

पीएम नरेंद्र मोदी ने शनिवार 8 अप्रैल 2023 को तेलंगाना में पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को झंडी दिखाकर रवाना किया। ट्रेन दोनों शहरों के बीच यात्रा के समय को लगभग साढ़े तीन घंटे कम कर देगी। पीएम मोदी ने ट्रेन का निरीक्षण किया और स्कूली बच्चों से बातचीत की। ट्रेन के हरे झंडे दिखाने के बाद पीएम मोदी जनसभा को संबोधित करेंगे और उसके बाद वहीं पर 11,300 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। ट्रेन तीर्थयात्रियों के लिए विशेष रूप से फायदेमंद होगी। Read More

खालसा नगर-बी में श्री मद्भागवत् कथा भक्ति ज्ञान यज्ञ 23 अप्रैल से

पटियाला। उत्तरांचल समाज सुधार संस्था की ओर से उत्तरांचल भवन, खालसा नगर-बी, भादसों रोड पटियाला में श्री मद्भागवत् कथा भक्ति ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम 23 अप्रैल 2023 से 29 अप्रैल 2023 तक चलेगा। पहले दिन सुबह 10:00 बजे कलश यात्रा की जाएगी जबकि सुबह 8:00 बजे से 10:00 बजे तक प्रतिदिन पूजन होगा। शाम 4:00 बजे से 7:00 बजे तक प्रतिदिन श्रद्धेय श्री आदेश शास्त्री जी कथा करेंगे। शनिवार, 29 अप्रैल 2023 को सुबह पूजन हवन के बाद 10:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक कथा की जाएगी। अंत में सभी भक्तों के लिए दोपहर 1:00 बजे से प्रभु इच्छा तक भंडारा प्रारंभ होगा।

एकता नगर में श्री रामायण जी का अखंड पाठ 13 अप्रैल को

पटियाला। एकता नगर सेवा समिति (संचालित गढ़माऊँ एकता एवं सेवा समिति की ओर से श्री रामायण जी का अखंड पाठ का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम मां शीतला एवं दुर्गा माता मंदिर नजदीक बन्ने वाला शनि मंदिर में वीरवार, 13 अप्रैल 2023 को आयोजित होगा जबकि शुक्रवार, 14 अप्रैल 2023 को पाठ के भोग डाले जाएंगे। पहले दिन सुबह 11:00 बजे श्री रामायण जी के पाठ का आरंभ होगा। रात 9:00 बजे कीर्तन एवं भजन किया जाएगा। इसी तरह दूसरे दिन सुबह 11:00 बजे श्री रामायण पाठ के भोग डाले जाएंगे। दोपहर 12:30 बजे अतिथि सत्कार होगी जबकि दोहपर 1:30 बजे प्रभु की रसोई शुरू की जाएगी। यह जानकारी मंदिर कमेटी एकता नगर सेवा समिति ने दी।

उतराखण्ड की प्रतिनिधि भाषा पर पटियाला में हुई आम बैठक

पटियाला। दिनांक 7/4/23 को गढ़वाल सभा भवन में उतराखण्ड की बोलियों पर आधारित एक प्रतिनिधि भाषा पर पटियाला में उतराखण्ड समाज की सभी संस्थाओं के पदाधिकारियों की बैठक संपन्न हुई। बैठक का संयोजन उतराखण्डी भाषा प्रसार समिति के पंजाब प्रदेश संयोजक उत्तम सिंह बागड़ी की ओर से किया गया। इस बैठक में दिल्ली से समिति के अध्यक्ष व भाषाविद साहित्यकार डॉ. बिहारीलाल जलन्धरी, पंचकुला से सदस्य सचिव भारत सिंह नेगी तथा दिल्ली से सदस्य चंद्र सिंह रावत उपस्थित रहे। Read More

अपणि बोलि अपणि भाषा जागरुकता कार्यक्रम 7 अप्रैल को

पटियाला। उत्तराखण्डी भाषा प्रसार समिति की ओर से अपणि बोलि अपणि भाषा जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। सदस्य सचिव भारत सिंह नेगी, पंजाब संयोजक उत्तम सिंह बागड़ी ने बताया कि शुक्रवार 7 अप्रैल 2023 सुुबह 11 बजे से गढ़वाल भवन विर्क कॉलोनी पटियाला में अध्यक्ष डॉ. बिहारीलाल जलंधरी की योग्काय अुगवाई में कार्यक्रम होगा। उन्होंने सभी सहयोगी संस्थाओं को समय पर पहुंचने की अपील की।
कार्यक्रम में गढवाल सभा (रजि.) पटियाला के प्रधान भगवति प्रसाद डंगवाल एवं महासचिव विक्रम सिंह पुण्डीर, संरक्षक शूरवीर सिंह पंवार, कुमांऊ सभा (रजि.) पटियाला के प्रधान मोहन शर्मा एवं महासचिव भुवन चन्द मदु, पोड़ी गढ़वाल सभा (रजि.) पटियाला के प्रधान विरेन्द्र पाटवाल एवं महासचिव वीरेंद्र चौहान, संरक्षक रमेश ध्यानी, उत्तरांचल समाज सुधार संस्था (रजि.) पटियाला के प्रधान मुलायम सिंह, महासचिव आशा सिंह रावत, मुख्य सलाहकार उपनयन सिंह, हिलाँस साँस्कृतिक कला मंच (रजि.) पटियाला के प्रधान हरी सिंह भण्डारी, महासचिव बीर सिंह सेनवाल, संरक्षक धीरज सिंह रावत, उतराखण्ड सभा (रजि.) पटियाला के प्रधान जोध सिंह भण्डारी एवं महासचिव भगत सिंह भण्डारी, उतरांचली भ्रात्री समिति (रजि.) आर्दश काॅलोनी के प्रधान रविन्द्र रावत, महासचिव जय शंकर नौटियाल, उतरांचली कल्चर एवं वेल्फेयर सोसाइटी (रजि.) पटियाला के प्रधान रमेश भण्डारी, महासचिव रजिन्द्र पंवार, जन जागरण समिति (रजि.) विकास नगर के प्रधान कुवर सिंह रावत एवं महासचिव सुन्दर सिंह रावत, देव भुमि युवा शक्ति वेलफेयर कल्ब (रजि.) पटियाला के प्रधान आरएस रावत, महासचिव ग्रीस शर्मा, गढमाऊ एकता सेवा समिति (रजि.) पटियाला के प्रधान विजय सकलानी, महासचिव मेहरबान सिंह रावत, उतराखण्ड एकजुट एकमुठ के प्रधान दलवीर सिंह पंवार एवं महासचिव राजिन्द्र सिंह पंवार, सामाजिक कार्यकर्ता शशी पालीवाल, यश पंवार, सरोज बिष्ट पंचायत सदस्य, कमला गोस्वामी पंचायत मेंबर, प्रधान बसंती देवी मौजूद रहेंगीं।

24वां स्थापना दिवस समारोह : सबसे म्यारा मोती ढांगा… गीत पर झूमा उत्तराखंडी समाज

पटियाला। ‘पहाड़ की याद’ कार्यक्रम में उत्तराखंडी समाज गढ़वाली गीतों पर खूब झूमा। सुप्रसिद्ध लोक गायिका सरिता बैनोला एवं गायक राकेश शाह ने पूराने लोकगीतों से दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। सबसे म्यारा मोती ढांगा…गीत ने तो गांव से जुड़ी यादों को ताजा कर दिया। कोविड की वजह से काफी समय बाद पटियाला में उत्तराखंडी सांस्कृतिक एवं रंगारंग कार्यक्रम की झलक देखने को मिली।
हिलाँस साँस्कृतिक कला मंच ने अपने 24वें स्थापना दिवस पर एलपीडब्ल्यू ऑडिटोरियम में 2 अप्रंल 2023, दिन रविवार को गारंग और सांस्कृतिक कार्यक्रम ‘पहाड़ की याद’ का आयोजन किया। मुख्यातिथि महारानी परनीत कौर सांसद पटियाला ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। उनका साथ पूर्व मेयर संजीव शर्मा बिट्‌टू, भाजपा के शहरी प्रधान केके मल्होत्रा, वेल्फेयर बोर्ड पंजाब के पूर्व चेयरमैन ऊधम सिंह कंबोज ने भी दिया। इसके बाद गायिका सरिता बैनोला और कलाकारों ने गणेश वंदना से प्रस्तुतियों का सिलसिला शुरू किया। एक के बाद एक आकर्षक झलकियों ने दर्शकों को मन मोह लिया। Read More

अंकिता हत्याकांड के मुख्य आरोपी पुलकित का होगा नार्को टेस्ट, कोर्ट ने जारी किए आदेश

कोटद्वार। अंकिता हत्याकांड में बुधवार को कोटद्वार की न्यायिक मजिस्ट्रेट भावना पांडे की अदालत ने अहम फैसला सुनाया है। उन्होंने हत्याकांड के मुख्य आरोपी पुलकित आर्य का पॉलीग्राफ और नारको टेस्ट कराए जाने की अनुमति प्रदान की है। ऐसे में अब कई अहम खुलासे होने की उम्मीद जताई जा रही है।

बीते 9 दिसंबर को हत्याकांड की जांच कर रही एसआईटी ने मामले के आरोपी पुलकित आर्य, सौरव भास्कर और अंकित के नारको एवं पॉलीग्राफ टेस्ट कराने के लिए अदालत में प्रार्थना पत्र दाखिल किया था। पहले तो तीनों आरोपियों ने टेस्ट करवाने के लिए हामी भर दी थी लेकिन इसके बाद उनका रवैया लगातार ढिलमुल चल रहा था । 11 जनवरी को अदालत ने आदेश जारी किया कि पुलकित आर्य का पॉलीग्राफ और नारको टेस्ट करवाया जाएगा।

वहीं इस मामले में दो अन्य आरोपी सौरभ भास्कर और अंकित ने टेस्ट करने के लिए मना कर दिया है। आरोपी पुलकित आर्य ने कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया है कि उससे यह भी सवाल पूछे जाए कि अंकिता के अपने परिजनों और दोस्त पुष्पदीप के साथ कैसे संबंध थे। अदालत के फैसले के बाद अब पता चल सकेगा कि रिसोर्ट में कौन वीआईपी आने वाला था व अंकिता की हत्या किसने की।

कम लंबाई ने रोकी लैंसडौन और रुद्रप्रयाग के युवाओं की अग्निवीर बनने की राह

देहरादून | अग्निपथ सेना भर्ती योजना के तहत कोटद्वार में आयोजित रैली में लैंसडौन और रुद्रप्रयाग के युवा बुलंद हौसलों के साथ पहुंचे। कम लंबाई की वजह से कई युवाओं का अग्निवीर बनने का सपना चूर-चूर हो गया। भर्ती रैली के चौथे दिन रुद्रप्रयाग और पौड़ी जिले की तीन तहसीलों के 5122 युवाओं ने रैली में हिस्सा लिया। 5928 युवाओं ने पंजीकरण कराया जबकि 806 युवा नहीं पहुंचे।