कानाताल

उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल जिले में स्थित है सुंदर पर्यटन स्थल कानाताल। चंबा– मसूरी हाइवे पर स्थित इस सुंदर गांव की ऊंचाई समुद्र तल 8500 फीट की ऊंचाई है। मसूरी से 38 किलोमीटर दूरी जबकि चंबा से 12 किलोमीटर दूरी पर स्थित है। यह जगह सैरगाह के लिए प्रिसद्ध है। आई जानें कानाताल की अन्य खासियतों के बारे में…

कानाताल झील के नाम पर इस जगह का नाम पड़ा, अब इस झील का अस्तित्व नहीं रहा। कानाताल का हरियाली से ओत-प्रोत वातावरण, बर्फीले पहाड़, जंगल और नदियां बड़ा आकर्षण पैदा करती हैं। कानाताल के आसपास सबसे मशहूर सुरकंडा देवी मंदिर है। हिंदू मान्यताओं के अनुसार भगवान शिव ने देवी सती के पार्थिव शरीर को कैलाश पर्वत लेकर जा रहे थे तो इसी स्थान पर देवी का सिर गिरा और यहां तीर्थ बन गया। सुरकंडा देवी शक्तिपीठों में से एक है। हर साल मई और जून महीने में गंगा दशहरा उत्सव मनाया जाता है। कानाताल का टिहरी बांध, जो भागीरथी नदी पर बना है यह पूरे विश्व में मशहूर है। यहीं से कई गांवों को पानी मुहैया करवाया जाता है। कोडिया जंगल, इसके प्राकृतिक झरने, शिवपुरी में रॉफ्टिंग, कैंप का भी आनंद लिया जा सकता है।
कानाताल कैसे जाएं
-कानाताल के लिए पर्यटक आसपास के क्षेत्रों से सरकारी और गैर-सरकारी बसों में जा सकते हैं। यहां टैक्सी बुकिंग की सुविधा भी मिल जाएगी।
-ऋषिकेश और देहरादून नजदीकी रेलवे स्टेशन हैं।
-यहां जाने के लिए सबसे नजदीकी हवाई अड्डा जॉली ग्रांट, देहरादून है।

कानाताल किस मौसम में जाएं
कानाताल गर्मियों और सर्दियों में घूमने के लिए जा सकते हैं।

Comments are closed.